पत्नी की हत्या कर शव को जलाया, गिरफ्तार

बड़बिल : बामबरी बाजार स्थित एक घर से विवाहिता का जला शव गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया. मृतक महिला झारखंड के सराइकेला बस स्टैंड निकट निवासी जीतलाल प्रजापति कि 24 वर्षीय बेटी चंचला देवी है. उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी श्रीराम प्रजापति से हुआ था. दोनों का एक दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 4:28 AM

बड़बिल : बामबरी बाजार स्थित एक घर से विवाहिता का जला शव गुरुवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया. मृतक महिला झारखंड के सराइकेला बस स्टैंड निकट निवासी जीतलाल प्रजापति कि 24 वर्षीय बेटी चंचला देवी है.

उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी श्रीराम प्रजापति से हुआ था. दोनों का एक दो वर्ष का बेटा भी है. मृतका के पिता ने पति श्रीराम प्रजापति पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उधर मृतका के पति श्रीराम ने तमाम आरोपों को खारिज करते कहते हुए बताया कि उसने कभी भी पैसे की मांग नहीं की. दोनों पति-पत्नी काफी खुश थे.

उनमें कभी झगड़ा तक नहीं हुआ. बुधवार रात खाने के बाद सभी सो गये. सुबह 5.30 बजे बेटे ने जगाकर मां के बारे में पूछा. तब खोजने पर बाथरूम में चंचला का जला हुआ शव मिला. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पति श्रीराम को हिरासत में ले कर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि हत्या कर शव जलाया गया. श्रीराम बामबरी बाजार में एक किराये के मकान में रहता था और इलेकिट्रकल का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version