बनेगा टाउन हॉल, विस्थापितों को बसाने का होगा प्रयास

चाईबासा : मधु बाजार के संध्या गुदड़ी में प्रस्तावित टाउन हॉल के कारण विस्थापित होने वाले 18 परिवारों की महिलाएं मंगलवार को डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी से मिलने पहुंची. महिलाओं ने डीसी को बताया कि टाउन हॉल निर्माण के कारण उनके ऊपर विस्थापन का संकट उत्पन्न हो गया है. उन्हें अन्यत्र बसाने का कोई प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 1:13 AM
चाईबासा : मधु बाजार के संध्या गुदड़ी में प्रस्तावित टाउन हॉल के कारण विस्थापित होने वाले 18 परिवारों की महिलाएं मंगलवार को डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी से मिलने पहुंची. महिलाओं ने डीसी को बताया कि टाउन हॉल निर्माण के कारण उनके ऊपर विस्थापन का संकट उत्पन्न हो गया है.
उन्हें अन्यत्र बसाने का कोई प्रयास भी नहीं हाे रहा. ऐसे में विस्थापित होने की स्थिति में पूरा परिवार सड़क पर आ जायेगा. महिलाओं ने प्रशासन से पुर्नवास कराने का अनुरोध किया. डीसी से मिलने वालों में अनसुईया देवी, बेबी देवी, सुनीता देवी, निर्मला देवी, संगीता देवी, चिंता देवी, इंदू वर्मा आदि शामिल थी.
टाउन हॉल सरकारी योजना हर हाल में पूरा होगा कार्य
उपायुक्त ने कहा कि टाउन हॉल एक सरकारी योजना है. जिसका कार्य किसी भी हाल में पूर्ण किया जायेगा. हालांकि उक्त सरकारी जमीन पर कई सालों से गुजर बसर कर रहें लोगों के विस्थापन होने की समस्या का समाधान भी निकाला जायेगा. पुनर्वास की सरकारी योजनाओं में उन्हें शामिल करने की कोशिश की जायेगी. उपायुक्त के आश्वासन से लोग आशांवित है.

Next Article

Exit mobile version