बेटी के प्रेमी की हत्या कर नदी में गाड़ा

तांतनगर में ऑनर कीलिंग चाईबासा/तांतनगर : तांतनगर में ऑनर कीलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पिता ने युवती के नाबालिग प्रेमी की अपने पड़ोसी के साथ मिलकर पहले हत्या कर दी और फिर सिर धड़ से अलग कर दिया. 22 नवंबर को इस घटना को अंजाम देकर शव और धड़ को नदी किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 1:14 AM
तांतनगर में ऑनर कीलिंग
चाईबासा/तांतनगर : तांतनगर में ऑनर कीलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पिता ने युवती के नाबालिग प्रेमी की अपने पड़ोसी के साथ मिलकर पहले हत्या कर दी और फिर सिर धड़ से अलग कर दिया. 22 नवंबर को इस घटना को अंजाम देकर शव और धड़ को नदी किनारे बालू के नीचे दफना दिया. आरोपी दुर्गा चरण कावरा से पुलिस की पूछताछ में मंगलवार को इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने खरकई नदी तट से बबलू दास का शव बरामद कर हिंदडीह निवासी आरोपी दुर्गा चरण कावरा और उसके पड़ोसी तरुण को गिरफ्तार कर लिया.
घटना मंझारी थाना क्षेत्र के हरिबेड़ा की है. मंझारी थाना क्षेत्र के पेंदरगड़िया निवासी बबलू कुमार दास बीती 21 नवंबर की रात से लापता था. वह ओड़िशा के बारीपदा में इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा था. हत्या की वारदात को 22 नवंबर को अंजाम दिये जाने की बात दुर्गा चरण कारवा ने स्वीकार की है.

Next Article

Exit mobile version