23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेरसा चक्रधरपुर को हरा इंडियन बैंक चेन्नई फाइनल में

चक्रधरपुर : इंडियन बैंक चेन्नई की टीम ने सेरसा चक्रधरपुर मंडल (झारसुगड़ा) की टीम को सडन डेथ में पराजित कर 25वां अखिल भारतीय स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है. रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंडियन बैंक चेन्नई व पीयरलेस कोलकाता की टीम के बीच होगा. शनिवार को सेरसा इकबाल सिंह […]

चक्रधरपुर : इंडियन बैंक चेन्नई की टीम ने सेरसा चक्रधरपुर मंडल (झारसुगड़ा) की टीम को सडन डेथ में पराजित कर 25वां अखिल भारतीय स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है.

रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंडियन बैंक चेन्नई व पीयरलेस कोलकाता की टीम के बीच होगा. शनिवार को सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में खेले गये सेमी फाइनल मैच में इंडियन बैक चेन्नई व सेरसा चक्रधरपुर मंडल के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ.

खेल के मध्यांतर तक सेरसा चक्रधरपुर की टीम बेहद तालमेल के साथ खेलती रही. खेल के 25वें मिनट में चेन्नई के जरसी नंबर 15 बिक्रम पटेल ने बेहतरीन गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी. बिक्रम की गेंद गोल पोस्ट में घूम जाने के कारण गोलकीपर सुरजीत कर इसे रोक नहीं सका. वहीं यह बढ़त चार मिनट तक ही बरकरार रहा. खेल के 29वें मिनट में सेरसा टीम को फॉल मिला.

सेरसा के जरसी नंबर 7 एस किस्कू ने चेन्नई की रक्षापंति को भेदते हुए गेंद को गोल में तब्दील कर दिया. यह गेंद गोलकी पोस्ट के किनारे गुजरने के कारण गोलकीपर अजमल रोक नहीं सके. इस गोल के साथ मैच 1-1 से बराबरी पर आ गयी. मध्यांतर के उपरांत सेरसा चक्रधरपुर की टीम तालमेल के साथ खेल नहीं सकी. चेन्नई की टीम ने सेरसा से गेंद लूट कर अपने कब्जे में लेती रही.

बावजूद सेरसा को कई निश्चित गोल करने का मौका मिलता रहा, लेकिन सेरसा की टीम गोल नहीं कर सकी. खेल के निर्धारित अवधि तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रही. खेल समाप्ति के बाद टाइब्रेकर में निर्णय लिया गया. टाइब्रेकर में दोनों टीमों को पांच-पांच कीक मिला.

इसमें दोनों टीमें पांच में चार-चार गोल किये. टाइब्रेकर में सेरसा गोलकीपर सुरजीत कर ने जोसेफ एंथोनी के गेंद को बचा लिया. वहीं चेन्नई गोलकीपर अजमल ने एस टोपनो का गेंद को गोल होने से बचा लिया था.

सडन डेथ में चेन्नई के गोलकीपर अजमल ने एस किस्कू के गेंद को बचा लिया, जबकि सेरसा के गोलकीपर सुरजीत कर ने भारत अरुण के गेंद को रोक नहीं सका. इस गोल के साथ इंडियन बैंक चेन्नई की टीम विजेता बन गयी. मैच समाप्ति के बाद गोलकीपर अजमल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

समारोह में दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सवरे) अध्यक्षा अलका अग्रवाल द्वारा अजमल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक वासुदेव पंडा, खेल अधिकारी सह सीनियर डीएमइ अजीत सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

टूर्नामेंट का फाइनल आज

रविवार को 25वां स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पीयरलेस कोलकाता व इंडियन बैंक चेन्नई के बीच होगा. खेल के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा. इसमें मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सवरे अध्यक्षा अलका अग्रवाल होंगे. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें