नईयां में फरजी वोटिंग की सूचना
गुवा : नुईयां राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में फरजी वोट के मामले सामने आया. यहां सबसे पहले मंगल दास और विद्या देवी के वोट पड़े. लेकिन दोनों काफी देर बाद वोट करने पहुंचे थे. लेकिन तब तक किसी ने उनके वोट डाल दिया था. जिसके बाद दोनों ने मतदान के लिये आवेदन कर अपने मतदान […]
गुवा : नुईयां राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में फरजी वोट के मामले सामने आया. यहां सबसे पहले मंगल दास और विद्या देवी के वोट पड़े. लेकिन दोनों काफी देर बाद वोट करने पहुंचे थे. लेकिन तब तक किसी ने उनके वोट डाल दिया था. जिसके बाद दोनों ने मतदान के लिये आवेदन कर अपने मतदान का प्रयोग किया. उधर नक्सली पोस्टरबाजी के बावजूद इस केंद्र में सबसे अच्छा मतदान हुआ.