हत्यारा जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचे
चक्रधरपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ व झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय लादुरासाई चक्रधरपुर के प्रधान शिक्षक उमेश प्रसाद के हत्यारों को गिरफ्तार करने और शिक्षकों को असैनिक निर्माण कार्य से मुक्त करने की मांग रखी गयी. […]
चक्रधरपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ व झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय लादुरासाई चक्रधरपुर के प्रधान शिक्षक उमेश प्रसाद के हत्यारों को गिरफ्तार करने और शिक्षकों को असैनिक निर्माण कार्य से मुक्त करने की मांग रखी गयी.
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सबसे पहले शिक्षकों का शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी बीना कुमारी से मिला. वार्ता के दौरान शिक्षकों को असैनिक निर्माण कार्य से मुक्त कराने की मांग रखी गयी. डीएसइ ने इस संदर्भ में कही कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश का हम पालन कर रहे हैं.
निदेशालय का निर्देश होगा तो शिक्षकों को असैनिक निर्माण कार्य से मुक्त कर दिया जायेगा. शिक्षकों के इस भावना से निदेशालय को अवगत करा देने की बात उन्होंने कही. इसके बाद शिष्टमंडल क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में गया. लेकिन दोनों अधिकारी नहीं मिले.
उनके डाक में मांगपत्र रखने के बाद शिक्षक उपायुक्त से मिलने गये. उपायुक्त बाल किशुन मुंडा से मुलाकात के दौरान भी दोनों मुद्दों पर चर्चा हुई. उपायुक्त कार्यालय में मौजूद चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाश बिरसा लकड़ा को उपायुक्त ने इस मामले को अपने स्तर से देखने को कहा. एसपी पंकज कंबोज ने शिक्षकों से करीब एक घंटे तक सभी पहलुओं पर बातचीत की.
एसपी ने चक्रधरपुर के एएसपी सुरेंद्र कुमार से फोन पर हत्या कांड के संदर्भ में अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि आप निश्चित रहें.दो चार दिनों के अंदर रिजल्ट सामने होगा. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि किसी भी अपराधिक तत्व या कमीशन मांगने वालों से डरें नहीं, बल्कि लोकल थाना या सीधी एसपी को इसकी जानकारी दें.
उन्होंने अपना मोबाइल संख्या 9431706451 शिक्षकों को देते हुए कहा कि इस नंबर को सार्वजनिक कर दें और हमें जानकारी दें. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से कहा कि डरें नहीं और एफआइआर जरूर करें. प्रतिनिधि मंडल में अजय साहु, मंगलेश पाठक, कमलेश पांडेय, अशोक सिंह, योगेश्वर महतो, निर्मल दूबे आदि शिक्षक थे.