कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव

चाईबासा : विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बुधवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव किया. कर्मचारियों का कहना है कि कोल्हान विश्वविद्यालय के 136 पदों पर वेतन निर्धारन नहीं हुआ है. जबकि इन पदों पर 30 वषों से कर्मचारी कार्यरत है. वेतन का भुगतान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

चाईबासा : विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बुधवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव किया. कर्मचारियों का कहना है कि कोल्हान विश्वविद्यालय के 136 पदों पर वेतन निर्धारन नहीं हुआ है.

जबकि इन पदों पर 30 वषों से कर्मचारी कार्यरत है. वेतन का भुगतान राज्य सरकार करती आ रही है.

कर्मचारियों की मांग है कि छठे वेतनमान को लागू किया जाए, पांचवें वेतनमान की विसंगतियां दूर हो, एसीपी व एमसीपी का लाभ तथा 62 वर्ष में सेवानिवृत्ति सहित 11 सूत्री मांग पर सरकार जल्द फैसला ले. धरना प्रदर्शन में केयू के 14 अंगीभूत कॉलेजों को शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

धरना प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों का छह सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति डॉ सलील राय से मुलाकात की. साकारात्मक वार्ता के दौरान वीसी ने कर्मचारियों को सरकार के आदेश के बाद विश्वविद्यालय द्वारा उठाये गये कदमों से अवगत कराया.

Next Article

Exit mobile version