चाईबासा : जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं को गति प्रदान करने के लिये प्रखंडवार व अंचलवार पंचायत स्तर पर ‘प्रशासन आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह किया जा रहा है. इसके तहत 16 मई को पश्चिम सिंह के आठ प्रखंडों में एक साथ कार्यक्रम का आयोजन होगा.
मरीजों की होगी जांच
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यक्रम में जीवन रक्षक दवाईयों के साथ अनिवार्य रुप में उपस्थित रहेंगे ताकि मलेरिया, डायरिया व अन्य बीमारियों के पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा सके. इन प्रखंडों के संबंधित गांवों में प्राधिकृत पदाधिकारियों को हर हाल में शिविर में उपस्थित होने को कहा गया है.