चाईबासा : जमीन विवाद के कारण गुरुवार सुबह बड़ी बाजार कसाई मोहल्ला निवासी गुलनाज बेगम को पड़ोसी ने चापड़ से मार कर घायल कर दिया. घायल गुलनाज ने बताया कि उसके और पड़ोस में रहने वाले मासू कुरैशी के परिवार के बीच में जमीन को लेकर विवाद कुछ दिनों से चल रहा था. गुरुवार की सुबह वह घर में रोटी बना रही थी.
अचानक मासू की बेटी बबली चापड़ लेकर धड़धड़ाते हुए अंदर आ गयी और पीछे से गुलनाज पर हमला कर दिया. पीछे से हमलावर की मां शमीमा बेगम, पिता मासू कुरैशी, दो भाई इमरान और इमरोज भी अंदर आ गये. हमला करने के बाद शोर सुन कर गुलनाज के घर वालों के आने तक पड़ोसी भाग निकले.
गुलनाज तब तक जमीन पर गिर पड़ी. चोटिल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. उनके माथे में टांके पड़े हैं.