8.5 लाख में होगी मरम्मत
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को खरसावां महिला कॉलेज के मरम्मत कार्य के लिए निकाले गये टेंडर को खोला गया. इसमें कुल चार अभ्यर्थी शामिल हुए. आठ लाख 50 हजार की बजट पर महिला कॉलेज का मरम्मत कार्य किया जायेगा. यह कार्य एक माह के अंदर पूर्ण कर दी जायेगी. हालांकि टेंडर का अंतिम […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को खरसावां महिला कॉलेज के मरम्मत कार्य के लिए निकाले गये टेंडर को खोला गया. इसमें कुल चार अभ्यर्थी शामिल हुए. आठ लाख 50 हजार की बजट पर महिला कॉलेज का मरम्मत कार्य किया जायेगा. यह कार्य एक माह के अंदर पूर्ण कर दी जायेगी. हालांकि टेंडर का अंतिम निर्णय शुक्रवार को विवि प्रबंधन करेगा.
दो अभ्यर्थी का टेंडर का बजट एक सामान होने के कारण पूरा निर्णय नहीं हो पाया. टेंडर के दौरान मुख्य रूप से कुलसचिव डॉ एससी दास, सीसीडीसी डॉ रविंद्र सिंह, एफओ सुधांशु कुमार के अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.