कॉलेज में बनेगा गेस्ट हाउस
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अब एफिलिएशन से संबंधित सारे कार्य को तय समय पर करने का निर्णय लिया है. विवि में एफिलिएशन से जुड़े जीतने भी कार्य होंगे, सारे कार्य निर्धारित तिथि के तहत ही होगा. कार्य में विलंब होने से विवि प्रबंधन को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता था. यह नियम […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अब एफिलिएशन से संबंधित सारे कार्य को तय समय पर करने का निर्णय लिया है. विवि में एफिलिएशन से जुड़े जीतने भी कार्य होंगे, सारे कार्य निर्धारित तिथि के तहत ही होगा. कार्य में विलंब होने से विवि प्रबंधन को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता था. यह नियम इसी सत्र से ही लागू किया जायेगा. इसको लेकर प्रबंधन ने एफिलिएशन कैलेंडर तक बना लिया है.
2016-17 सत्र तथा चार वर्ष कोर्स के 2016-19 सत्र के कार्य इसमें शामिल होंगे. विहित प्रपत्र में संबंधन शु:ल्क सहित आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर को निर्धारित की है, जबकि दो हजार विलंब शुल्क के साथ नौ जनवरी 2016 तक जमा करना होगा.