मां-बेटे की हत्या
चाईबासा के सिंहपोखरिया में जघन्य अपराध चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंहपोखरिया के केदाबेड़ा गांव में मां और बेटे की तलवार से काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी है. अज्ञात ने नौ वर्षीय बच्ची पर भी तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. मृतका का नाम बुधनी पुरती […]
चाईबासा के सिंहपोखरिया में जघन्य अपराध
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंहपोखरिया के केदाबेड़ा गांव में मां और बेटे की तलवार से काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी है. अज्ञात ने नौ वर्षीय बच्ची पर भी तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है.
मृतका का नाम बुधनी पुरती (35) और बेटे का नाम सादो पुरती (15) है. बेटी सरस्वती पुरती को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में पुलिस ने भरती कराया है. जानकारी के अनुसार मृतक के पति हरिचरण पुरती काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं.
घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. रविवार शाम मुफ्फसिल थाने की पुलिस को गांव के मुंडा ने घटना की सूचना दी. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एसबी मांझी व जेएसआइ सीडी राम के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर गयी और शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची.
घटना के बाद से ग्रामीणों समेत मुंडा भी फरार हो गया है. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. खबर लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गयी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
– घटना के बाद पूरा गांव खाली, ग्रामीण फरार
– रात भर मां के शव से लिपटी रही बच्ची
जब पुलिस गांव पहुंची, तो पूरा गांव खाली पड़ा था. घर में घुसने पर देखा कि बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है और अपनी मां की क्षत-विक्षत शव से लिपटी बेहोश पड़ी है. पुलिस ने बच्ची को सदर अस्पताल में भरती कराया है.