जिला स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाये: संघ
चाईबासा : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र संघ की बैठक रविवार को जुबली तालाब में हुई, जिसमें स्थानीय नीति बना कर जिला स्तर पर ही शिक्षकों की नियुक्ति की मांग सरकार से की गयी. वहीं पारा शिक्षकों की समस्या पर चर्चा की गयी. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा अटूट सेवा संबंधी प्रमाण पत्र नहीं दिये […]
चाईबासा : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र संघ की बैठक रविवार को जुबली तालाब में हुई, जिसमें स्थानीय नीति बना कर जिला स्तर पर ही शिक्षकों की नियुक्ति की मांग सरकार से की गयी.
वहीं पारा शिक्षकों की समस्या पर चर्चा की गयी. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा अटूट सेवा संबंधी प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने को प्रमुख समस्या बतायी गयी. शिक्षकों की नियुक्ति मामले को लेकर आगामी 26 नवंबर को डीएसइ से मिल कर इस संबंध में वार्ता करने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर संघ के जिला सलाहकार राधा कृष्ण बिरूवा, विजय, खंडाइत, बाबूराम गागराई, नारायण कंसारी, सरिता सिंह कुंटिया, सारिका,पूनम, जगदीश, जगन्नाथ बोबोंगा, पेलोंग खंडाइत आदि मौजूद थे.