जैंतगढ़/जगन्नाथपुर : झुंड से भटके हाथी की सोसोपी में शनिवार को मौत हो गयी. हाथी के सुंढ़ व नाभी में घाव के निशान मिले हैं. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद हाथी को सोसोपी में ही दफना दिया गया. हाथी दंतेला था.
हाथी के दो–दो फीट के दो दांत को निकाल कर वन विभाग ने अपने कब्जे में कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही रेंजर आनंद बिहारी, गार्ड, पशु चिकित्सक तथा वन संरक्षक लक्ष्मी नाथ बड़ाइक ने मौका मुआयना किया. चिकित्सकों ने मौत का कारण हाथी का बूढ़ा और बीमार होना बताया है.
सोया जान फैली दहशत
तोड़ागहातु के जंगलों में यह हाथी एक सप्ताह से घूम रहा था. शनिवार की रात साढ़े आठ बजे सोसोपी गांव के बाइबुरू टोला के लोगों ने इसी हाथी के चिल्लाने की आवाज सुनी थी. नौ बजे हाथी को लेटा हुआ देख गांव वालों ने दहशत से रात भर जागकर गांव की पहरेदारी की. सुबह सामने जाकर देखा, तो हाथी को मृत पाया.