दूसरे दिन 56 बूथों की मतपेटी जमा
चक्रधरपुर : चौथे चरण का मतदान 12 दिसंबर को संपन्न हो गया था. 12 दिसंबर की शाम 3 बजे के बाद मतपेटियां वज्रगृह में जमा ले ली गयी थी. लेकिन बंदगांव प्रखंड के 22 बूथों की मतपेटी जमा नहीं हो पायी थी. सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान दल को 12 दिसंबर की रात में […]
चक्रधरपुर : चौथे चरण का मतदान 12 दिसंबर को संपन्न हो गया था. 12 दिसंबर की शाम 3 बजे के बाद मतपेटियां वज्रगृह में जमा ले ली गयी थी. लेकिन बंदगांव प्रखंड के 22 बूथों की मतपेटी जमा नहीं हो पायी थी. सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान दल को 12 दिसंबर की रात में बंदगांव व टेबो थाना तथा सेक्टर में ही रोक लिया गया था.
सभी 22 बूथ के मतदान दल को रविवार करीब 12 बजे चक्रधरपुर लाया गया. जिसके बाद मतपेटियां व अन्य सामग्री जमा लिये गये थे. इसी तरह सोनुवा के 10, गोईलकेरा के 10 तथा गुदड़ी प्रखंड के 14 बूथों में हैलीकॉप्टर से मतदान दल के सदस्यों को ले जाया गया था. जिन्हें शनिवार को वापस नहीं लाया गया.
रविवार की सुबह सभी मतदान दल के सदस्य वापस लौटे और मतपेटी को जमा किया. मतपेटी जमा हो जाने के बाद एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने उपस्थित प्रत्याशियों के साथ बैठक की और उन्हें कई दिशा निर्देश दिया. प्रत्याशियों की मौजूदगी में ही स्ट्रांग रूम को सील किया गया.