मुफ्फसिल थाना परिसर से सटी दुकानें हटेंगी

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना परिसर के इधर-उधर पड़े ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल को एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट किया गया. थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि छोटे केसों में पकड़ी गयी गाड़ियों को थाना की ओर से पहल कर वाहन मालिक को सौंपने की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:24 AM
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना परिसर के इधर-उधर पड़े ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल को एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट किया गया. थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि छोटे केसों में पकड़ी गयी गाड़ियों को थाना की ओर से पहल कर वाहन मालिक को सौंपने की प्रक्रिया पर कार्य किया जा रहा है. 1.50 लाख का बनेगा मुख्य गेट .
मुफ्फसिल थाना के मुख्य गेट का निर्माण 1.50 लाख से किया जायेगा. वहीं मेस भवन को भी दुरुस्त किया जायेगा. यह कार्य कुछ दिनों के अंदर ही आरंभ होने की संभावना है.
थाना प्रभारी के मुताबिक सुरक्षा को देखते हुए थाना का गेट अलग से बनाया जा रहा है. वर्तमान में मुफ्फसिल थाना व महिला थाना का एक ही गेट है, जहां से मुफ्फसिल थाना के अधिकारी व जवान अवागमन करते हैं.
गेट थाना के सीधे नहीं होने की वजह से पुलिस असुरक्षित महसूस करती है. यह गेट चाहरदीवारी को तोड़कर बनाया जायेगा. चाहरदीवारी से सटे दुकानों को हटाया जायेगा. इससे पूर्व उक्त स्थानों के दुकानदारों को सूचना दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version