गुदड़ी के दो बूथों पर शून्य मतदान
सुरक्षा की दृष्टि से मतदान के दो दिन पूर्व 10 किमी दूर रिलोकट किया गया था दोनों बूथों को सोनुवा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड में नक्सलियों द्वारा वोट बाहिष्कार का असर त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान भी देखा गया. चौथे चरण में 12 दिसंबर को गुदड़ी प्रखंड के दो बूथों में शून्य मतदान हुआ. […]
सुरक्षा की दृष्टि से मतदान के दो दिन पूर्व 10 किमी दूर रिलोकट किया गया था दोनों बूथों को
सोनुवा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड में नक्सलियों द्वारा वोट बाहिष्कार का असर त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान भी देखा गया. चौथे चरण में 12 दिसंबर को गुदड़ी प्रखंड के दो बूथों में शून्य मतदान हुआ.
यहां की बूथ संख्या 34 डोरियों कमरोड़ा पंचायत वार्ड 1 व बूथ संख्या 36 डोरियों कमरोड़ा पंचायत वार्ड तीन में एक भी वोट नहीं पड़े. इन दोनों बूथों को चुनाव के दो दिन पूर्व सुरक्षा दृष्टिकोण से प्रशासन ने रिलोकट कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिंडापाई शिफ्ट कर दिया था.
मतदाताओं में नक्सलियों का भय हो या बूथ की दूरी गांव से करीब 10 किमी होने के वजह से मतदाता वोट देने बूथों में नहीं आये.
जिससें दोनों बूथों में शून्य मतदान हुआ. बूथ संख्या 34 में कुल मतदाताओं की संख्या 134 व बूथ संख्या 36 में कुल मतदाताओं की संख्या 74 थी. चुनाव से पूर्व डारियो कमरोड़ा पंचायत के अलावा सोनुवा व गुदड़ी के अन्य ईलाकों में नक्सलियों द्वारा मतदान बहिष्कार करने का परचा भी फेंका गया था.