चाईबासा : रेलवे एडीइएन (सहायक मंडल अभियंता) उमाकांत साहू के आवासीय कार्यालय पर सोमवार को रेलकर्मियों व गैंगमैनों ने हंगामा किया. रेलकर्मी के साथ माैजूद तीन महिला गैंगमैन (पूर्णिमा बोदरा, हीरामुनि पूर्ति, तिरसी कुई) ने अभियंता व उसकी पत्नी पर उनसे दाई का काम कराने का आरोप लगाया.
बाद में सहायक अभियंता उमाकांत साहू ने कर्मचारियों को अपने चेंबर में वार्ता के लिए बुलाया. उन्होंने आवास में कार्य कर रहे सभी गैंग मैन को उनकी नियुक्ति वाले स्थान पर भेजने का आदेश लिपिक को दिया. इसके बाद रेलकर्मी शांंत हुए.

