विवाद से निबटने की बतायी रणनीति

चाईबासा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को आरओ व एआरओ को पंचायत चुनाव में पड़े वोटों की गिनती के लिए प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना के दिन 19 दिसंबर को मतगणना हॉल में होने वाली तमाम प्रक्रियाओं को बताया. आगे ये मास्टर ट्रेनर अपने-अपने अधिनस्थ मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. मतपत्रों के अवैध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:55 AM
चाईबासा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को आरओ व एआरओ को पंचायत चुनाव में पड़े वोटों की गिनती के लिए प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना के दिन 19 दिसंबर को मतगणना हॉल में होने वाली तमाम प्रक्रियाओं को बताया. आगे ये मास्टर ट्रेनर अपने-अपने अधिनस्थ मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. मतपत्रों के अवैध या वैध करार दिये जाने की तमाम परिस्थितियों पर गंभीरता से विचार किया गया. बताया गया कि विवाद इसी स्थिति में हो सकता है. इसके लिए मतगणनाकर्मी, आरओ व एआरओ को पूरी तरह से तैयार रहना होगा. मौके पर डीडीसी अनिल कुमार राय, डीइओ रजनीकांत वर्मा, डीपीआरओ, सुषमा नीलम सोरेन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version