Advertisement
महिला गैंगमैन से दाई का काम करा रहे थे अधिकारी
चाईबासा. रेलकर्मियों ने सहायक मंडल अभियंता का आवास घेरा चाईबासा : रेलवे एडीइएन (सहायक मंडल अभियंता) उमाकांत साहू के आवासीय कार्यालय पर सोमवार को रेलकर्मियों व गैंगमैनों ने जमकर हंगामा किया. रेलकर्मियों के साथ माैजूद तीन महिला गैंगमैन ने अभियंता व अभियंता की पत्नी पर उनसे दाई का काम कराने का आरोप लगाया. इसे लेकर […]
चाईबासा. रेलकर्मियों ने सहायक मंडल अभियंता का आवास घेरा
चाईबासा : रेलवे एडीइएन (सहायक मंडल अभियंता) उमाकांत साहू के आवासीय कार्यालय पर सोमवार को रेलकर्मियों व गैंगमैनों ने जमकर हंगामा किया. रेलकर्मियों के साथ माैजूद तीन महिला गैंगमैन ने अभियंता व अभियंता की पत्नी पर उनसे दाई का काम कराने का आरोप लगाया. इसे लेकर अभियंता आवास में आधा घंटे हंगामा चलता रहा. लगभग 11 बजे सहायक अभियंता उमाकांत साहू ने कर्मचारियों को अपने चैंबर में वार्ता के लिए बुलाया. अभियंता कक्ष में घुसतेे ही रेलकर्मियों ने डीटीएम -3 मेें गैंगमैन के पद पर कार्यरत पूर्णिमा बोदरा, हीरामुनी पूर्ति व तिरसी कुई को सामने रखकर अभियंता पर सवालों की झड़ी लगा दी.
गैंगमैनों को नियुुक्ति वाले स्थल पर ड्यूटी के लिए नहीं भेजकर घर में काम कराने के सवालों से घिरे अभियंता साहू रेलकर्मियों के सवालों का कोई सीधा जवाब नहीं दे पाये. मौके पर ही तीनों महिला गैंगमैनों ने अपना मास्टर शीट अभियंता से मांगना शुरू कर किया. हंगामे के बीच अभियंता उमाकांत साहू ने आवास पर कार्य में लगे सभी गैंगमैन को शीघ्र उनकी नियुक्ति वाले स्थान पर भेजने का आदेश लिपिक को दिया. सोमवार से ही सभी को निर्धारित स्थान पर भेजने का आदेश दिये जाने के बाद रेलकर्मी शांंत हुए. हंगामे के बीच दो कनीय अभियंताओं ने उनकी हाजिरी काटे जाने को लेकर साहू को घेरा़ इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ.
”अभियंता की पत्नी दाई का काम करवाती थी. जून ’14 से अगस्त ’15 तक उनसे झारसुगुड़ा ले जाकर काम करवाया गया. हमारा मास्टर शीट भी इनके पास ही था. काम नहीं करने पर हाजिरी काट दी जाती थी. – पूर्णिमा बोदरा, हीरामुनी पुरती, तिरसी कुई. (तीनाें गैंगमैन)
”किसी भी गैंगमैन से दाई का काम नहीं करवाया जाता है. ऑफिस के काम से इन्हें रखा गया था. सभी को उनकी नियुक्ति के स्थान पर भेजा जा रहा है.
– उमाकांत साहू, सहायक मंडल रेल अभियंता, चाईबासा
रेलकर्मियों के आक्रोश से सहमे अभियंता, बदला गैंगमैनों का ड्यूटी रोस्टर
रेलकर्मियों के भारी विरोध और आक्रोश से सहमे मंडल सहायक अभियंता उमाकांत साहू ने 30 मिनट में वर्षो से चल रहे गैंगमैनों के ड्यूटी रोस्टर को बदला िदया. घेराव के बाद मंडल अभियंता ने तत्काल अपने घर पर काम करने वाली पूर्णिमा बोदरा, हीरामुनी पूर्ति व तिरसी कुई को डीटीएम-3 गैंग में डयूटी लगवा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement