सड़क किनारे खड़े ग्रामीण को कार ने रौंदा
मझगांव : मझगांव थाना अंतर्गत बलाडिया मुख्य मार्ग पर ताड़ापाई निवासी विजय सिरका को तेज गति से आ रही कार ने रौंद डाला. ताड़ापाई गांव के समीप तालाब के पास फोर्ड कार के चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क किनारे खड़े विजय को चपेट में ले लिया, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. […]
मझगांव : मझगांव थाना अंतर्गत बलाडिया मुख्य मार्ग पर ताड़ापाई निवासी विजय सिरका को तेज गति से आ रही कार ने रौंद डाला. ताड़ापाई गांव के समीप तालाब के पास फोर्ड कार के चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क किनारे खड़े विजय को चपेट में ले लिया, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कार (जेएच 05 एएन 5673) चक्रधरपुर से चित्रोपोसी ओड़िशा जा रही थी.
ग्रामीणों ने बताया कि वाहन काफी तेजी से बांलडिया कि ओर से आ रही थी. हादसे के बाद ग्रामीण उसी वाहन से विजय को मंझगांव सामुदायिक केंद्र लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वाहन मालिक तुषार कांत गिरी ने मृतक की पत्नी मितो सिरका से समझौता करने की गुहार लगायी. फिर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर वाहन चालक और वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया. शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.