दलाल ने निकाली राशि

चक्रधरपुर : केनरा बैंक से उपोभक्ता के खाते से पैसे निकासी की खबर छपने के बाद बैंक प्रबंधक मो इसराफिल ने बैंककर्मियों के साथ मिल कर सुरबुड़ा पंचायत निवासी उपभोक्ता कमल प्रधान के आवास पहुंचे. परंतु कमल प्रधान आवास पर नहीं थे, जिसके बाद बैंक प्रबंधक व कर्मियों ने अवैध रूप से पैसे निकासी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 3:42 AM
चक्रधरपुर : केनरा बैंक से उपोभक्ता के खाते से पैसे निकासी की खबर छपने के बाद बैंक प्रबंधक मो इसराफिल ने बैंककर्मियों के साथ मिल कर सुरबुड़ा पंचायत निवासी उपभोक्ता कमल प्रधान के आवास पहुंचे.
परंतु कमल प्रधान आवास पर नहीं थे, जिसके बाद बैंक प्रबंधक व कर्मियों ने अवैध रूप से पैसे निकासी करने वाले व्यक्ति बालेश्वर प्रधान के घर पहुंचे. बालेश्वर प्रधान भी घर में नहीं था. बालेश्वर मजदूरी करने के लिए गुजरात चला गया है. जिसके बाद बैंक प्रबंधक मो इसराफिल व कर्मियों ने बालेश्वर प्रधान के पिता विजय प्रधान से मुलाकात कर पुत्र बालेश्वर के बैंक भेजने के लिए कहा.
साइकिल मिस्त्री के भी पैसे की हुई है निकासी
सुरबुड़ा गांव निवासी सनातन प्रधान अपना बचत खाता संख्या- 0032910150363 केनरा बैंक में है. उसके खाता से 13 अक्तूबर को 12 हजार, 19 अक्तूबर को 1400 व 19 नवंबर को 200 रुपये राशि की निकासी बालेश्वर प्रधान द्वारा कर लिया गया है. सनातन प्रधान ने बताया कि केसीसी लोन के लिए बालेश्वर प्रधान को बैंक रिसिट दिया था.
उस समय मेरे खाते में 13 हजार 700 रुपये जमा था. मेरा लोन तो पास नहीं हुआ, लेकिन मेरे बैंक खाता से 13 हजार 600 रुपये की निकासी बैंक व बालेश्वर प्रधान की मिली भगत से कर लिया गया. जब मैंने खाता इंट्री की तो मुझे पता चला की मेरे खाता से अज्ञात व्यक्ति ने निकासी कर ली है. निकासी के समय मेरा पास बुक बैंक के ही पास था.
परंतु बगैर पास बुक के बैंक अज्ञात व्यक्ति को कैसे पैसे दे दिये. इस संबंध प्रबंधक को लिखित रूप से शिकायत की गयी है. परंतु किसी प्रकार की कारवाई नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version