12 घंटे थमी रही शहर की रफ्तार

चाईबासा : डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर शनिवार को झारखंड दिशोम पार्टी का बंद शहर में असरदार रहा. 12 घंटों के लिए चाईबासा की गति जैसे थम सी गई. दुकानें नहीं खुलने से खुदरा व थोक व्यापार को मिलाकर शहर में ढाई करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. शहर में रिक्शा, ठेले, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 5:30 AM

चाईबासा : डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर शनिवार को झारखंड दिशोम पार्टी का बंद शहर में असरदार रहा. 12 घंटों के लिए चाईबासा की गति जैसे थम सी गई. दुकानें नहीं खुलने से खुदरा व थोक व्यापार को मिलाकर शहर में ढाई करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. शहर में रिक्शा, ठेले, बस के नहीं चलने से लोग परेशान रहे.

झादिपा कार्यकर्ताओं ने सुबह ही सड़कों पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया. कॉलेज मोड़, तांबो चौक, टाटा बाईपास रोड, सरायकेला मोड़ रोड, चक्रधरपुर रोड समेत शहर की मुख्य सड़कों पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया गया. रास्ता जाम करने से गाड़ियों की लंबी कतार सड़क के किनार लग गई थी. ने बाइक रैली निकालकर दुकानों को बंद कराया.

रैली के पीछे-पीछे पुलिस भी लगी रही. बंद के कारण शहर से न बसें रवाना हुई न ही बसें आयी. शहर में दवा दुकानों को छोड़कर जैन मार्केट, सदर बाजार, मधु बाजार सभी जगह दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर रखी थी. जो दुकानें खुली भी थीं उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंद करा दिया. पेट्रोल पंप भी बंद रहे. आज एक लीटर पेट्रोल 90 रुपये की दर से बेची गई. बंद के कारण सभी कार्यालयों में उपस्थित कम रही.

Next Article

Exit mobile version