स्कूल के सामने बन रहा अद्धर्निमित शौचालय तोड़ा
चाईबासा : सरस्वती स्कूल शिशु मंदिर के सामने बन रहा सार्वजनिक शौचालय को बुधवार को नगर पर्षद ने गिरा दिया.डीसी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी. स्कूल सामने होने की वजह से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं होने चाहिए. इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होने का संभव है. इधर सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
चाईबासा : सरस्वती स्कूल शिशु मंदिर के सामने बन रहा सार्वजनिक शौचालय को बुधवार को नगर पर्षद ने गिरा दिया.डीसी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी. स्कूल सामने होने की वजह से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं होने चाहिए. इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होने का संभव है. इधर सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास 26 दिसंबर को चाईबासा पहुंचने को देखते हुए नगर पर्षद की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. इस क्रम में कई जगह की सफाई की गयी. शिशु मंदिर के सामने झाड़ी तथा गुमटी को तोड़ दिया गया.