शहर में आज निकलेगा जुलूस ए मोहम्मदी
चाईबासा : हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव पर आज शहर में मोहम्मदिया जुलूस निकाला जायेगा. सुबह नौ बजे उर्दू लाइब्रेरी से जुलूस निकाला जायेगा जो कि मुस्लिम बहुल इलाकों का भ्रमण करते हुए यशोदा टॉकिज सदर बाजार थाना से होते हुए पुन: उर्दू लाइब्रेरी लौटेगा. इसमें बाद सामूहिक दुआ की जायेगी. माेहम्मद साहेब के जन्मदिन पर […]
चाईबासा : हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव पर आज शहर में मोहम्मदिया जुलूस निकाला जायेगा. सुबह नौ बजे उर्दू लाइब्रेरी से जुलूस निकाला जायेगा जो कि मुस्लिम बहुल इलाकों का भ्रमण करते हुए यशोदा टॉकिज सदर बाजार थाना से होते हुए पुन: उर्दू लाइब्रेरी लौटेगा.
इसमें बाद सामूहिक दुआ की जायेगी. माेहम्मद साहेब के जन्मदिन पर इस जुलूस कमेटी द्वारा चाईबासा सदर अस्पताल में ग्यारह बजे इलाजरत मरीजों के बीच फल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजिन किया जायेगा.