घोटाले में फंसेंगे कई अफसर
मनोज कुमार चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में मनरेगा में हुए घोटाले की जांच पूरी हो गयी है. जांच कर रही निगरानी की टीम ने सरकार को रिपोर्ट भेज दी है. जांच रिपोर्ट पर सरकार की ओर से कार्रवाई का दिशा-निर्देश मांगा गया है. बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में कई अधिकारियों की ओर […]
मनोज कुमार
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में मनरेगा में हुए घोटाले की जांच पूरी हो गयी है. जांच कर रही निगरानी की टीम ने सरकार को रिपोर्ट भेज दी है. जांच रिपोर्ट पर सरकार की ओर से कार्रवाई का दिशा-निर्देश मांगा गया है.
बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में कई अधिकारियों की ओर से की गयी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. कई अफसर इसमें फंस रहे हैं. बड़े पैमाने पर मनरेगा में हुए घोटाले की बात सामने आने पर सरकार की ओर से निगरानी जांच का आदेश दिया गया है.
िबना काम के नकासी
वर्ष 2011-12 में चक्रधरपुर अनुमंडल के कई जगहों में मनरेगा घोटाला उजागर हुआ था. सोनुवा, गुदड़ी, बंदगांव के कई गांवों में बिना काम के पैसा निकासी की बात सामने आयी थी. कई जगहों पर आधा-अधूरा कार्य करके ही छोड़ दिया गया था.