40 विद्यार्थी पर एक शिक्षक का रोस्टर बनाया गया
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षक, शिक्षिका व नन-टीचिंग कर्मचारी बहाली की रोस्टर रिपोर्ट तैयार कर एचआरडी को भेज दिया है. जिसमें 40 विद्यार्थियों में एक शिक्षक का रोस्टर बनाया गया है. वहीं कॉलेजों को ननटीचिंग की समस्याओं को देखते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि की बहाली की भी रिपोर्ट भेजी है. […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षक, शिक्षिका व नन-टीचिंग कर्मचारी बहाली की रोस्टर रिपोर्ट तैयार कर एचआरडी को भेज दिया है. जिसमें 40 विद्यार्थियों में एक शिक्षक का रोस्टर बनाया गया है.
वहीं कॉलेजों को ननटीचिंग की समस्याओं को देखते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि की बहाली की भी रिपोर्ट भेजी है. मार्च तक बहाली की सारी प्रक्रिया खत्म होने का अनुमान लगाया जा रहा है. विवि प्रबंधन ने अपने स्तर से कम्प्यूटर ऑपरेटर की बहाली के लिये साक्षात्कार ले चुका है. लेकिन अबतक इसका परिणाम घोषित नहीं किया है. इसमें करीब छह पोस्ट शामिल है जिसमें लगभग 100 अभ्यर्थियों को अपना साक्षात्कार दिया है.