क्रिसमस आज, गिरजाघरों में होगी विशेष प्रार्थना सभा
मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को आयोजित होने वाले क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस दौरान मनोहरपुर के संत अगस्तीन चर्च,जीइएल चर्च,सीएनआई चर्च में विशेष रुप से साज-सज्जा व अन्य इंतजाम किया गया है. यहां सामूहिक रूप से धर्मावलंबी प्रभु यीशु के लिए प्रार्थना करने के […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को आयोजित होने वाले क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. इस दौरान मनोहरपुर के संत अगस्तीन चर्च,जीइएल चर्च,सीएनआई चर्च में विशेष रुप से साज-सज्जा व अन्य इंतजाम किया गया है.
यहां सामूहिक रूप से धर्मावलंबी प्रभु यीशु के लिए प्रार्थना करने के बाद पर्व का आनंद लेंगे. संत जोसेफ चर्च चारबंदिया के पल्ली पुरोहित फादर भेलेरियन लोबो उपस्थित होकर आशीर्वचन देंगे.
कल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फादर जोसेफ सुरीन, फादर एग्नेस टोपनो, फादर जुनास कुजूर व फादर आलेक्स डोडराय उपस्थित रहेंगे. यहां गुरुवार की रात्री 10 बजे से एवं शुक्रवार की सूबह 7 बजे से मीसा पाठ का आयोजन होगा. आनंदपुर प्रखंड के संत जोसेफ चर्च चारबदिंया, जीइएल चर्च भालडुंगरी, आनंदपुर चर्च, बेड़ाइचिंडा चर्च, ओमड़ा गिरजाघर समेत अन्य चर्चो में भी विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है.