मॉडल से दिखायी कल की सोच

झींकपानी : डीएवी पब्लिक स्कूल एसीसी झींकपानी में बुधवार को कई विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.इस प्रदर्शनी का नाम ‘प्रयास’ दिया गया था. जिसमें, बच्चों ने विज्ञान व नयी तकनीक, अर्थशास्त्र, इतिहास, रक्षा, उद्योग, कृषि, पर्यावरण, कला, हिंदी, गणित आदि में मॉडल प्रस्तुत किये. बच्चों की ओर से प्रस्तुत मिसाइल अग्नि-2, ग्लोबल वार्मिंग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 1:37 AM
झींकपानी : डीएवी पब्लिक स्कूल एसीसी झींकपानी में बुधवार को कई विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.इस प्रदर्शनी का नाम ‘प्रयास’ दिया गया था. जिसमें, बच्चों ने विज्ञान व नयी तकनीक, अर्थशास्त्र, इतिहास, रक्षा, उद्योग, कृषि, पर्यावरण, कला, हिंदी, गणित आदि में मॉडल प्रस्तुत किये. बच्चों की ओर से प्रस्तुत मिसाइल अग्नि-2, ग्लोबल वार्मिंग, नदी की उपयोगिता, भाेलकेनो, भारतीय कृषि व कृषक, जल संरक्षण आदि आर्ट्स एंड क्राप्ट्स की खूब प्रशंसा हुई. सभी मॉडलों में आने वाले कल की सोच नजर आयी. मॉडलों का अभिभावकों, एसीसी के अधिकारियों आदि ने अवलोकन किया. कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के चेयरमेन डॉ एके सक्सेना व छाया सक्सेना ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
प्रदर्शनी राष्ट्र के विकास की सूचक: सक्सेना
कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के चेयरमैन एके सक्सेना ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी राष्ट्र के विकास की सूचक होती है. प्राचार्य ओपी मिश्रा ने कहा कि भविष्य निर्माण के लिए शिक्षा व नयी तकनीक काफी जरूरी है.
छात्र के गना कौशिक रेड्डी व छात्रा आकृति कश्यप ने मंच का संचालन किया. प्रदर्शनी मंच का संचालन अनमोल व ग्राम्या ने किया. मौके पर शिक्षक पीके आचार्या, दिलीप मुखर्जी, डॉ रहमातुल्ला, बीएन तिवारी, सुनील कुमार, मनोरमा सिंह, आरपी सिंह, एनके राणा, एसएन अखौरी, संगीता राय, परोमिता मंडल, वी ज्योति, ज्योति शर्मा, जी गंगार्दे, मंजीत कुमार बानरा, मिली आयुषि, जूली मुखर्जी, अर्पिता मोहंती आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version