आमजोड़ा जंगल में लोगों ने काट डाले दर्जनों पेड़
हाटगम्हरिया : नोवामुंडी वन क्षेत्र के मुलडिया पंचायत के आमजोड़ा जंगल के प्लांट संख्या 1020/1034 से अवैध रुप में भारी संख्या में पेड़ों की कटाई किये जाने की बात सामने आयी है. वन विभाग को मिली सूचना के अनुसार 21 दिसंबर के दिन चीनीबाई के ग्रामीणों ने एकजुट होकर पेड़ों की कटाई की थी. जिसका […]
हाटगम्हरिया : नोवामुंडी वन क्षेत्र के मुलडिया पंचायत के आमजोड़ा जंगल के प्लांट संख्या 1020/1034 से अवैध रुप में भारी संख्या में पेड़ों की कटाई किये जाने की बात सामने आयी है. वन विभाग को मिली सूचना के अनुसार 21 दिसंबर के दिन चीनीबाई के ग्रामीणों ने एकजुट होकर पेड़ों की कटाई की थी.
जिसका वन रक्षा सहयोग समिति आमजोड़ा द्वारा विरोध किया गया था. पर ग्रामीणों की संख्या के कारण उन्होंने समिति की बात नहीं मानी थी.अब वन विभाग इस मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.