सेक्रेड हार्ट स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल परिसर में स्कूल परिवार की ओर से क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार जयसवाल, नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्ण देव साह, प्रो नागेश्वर प्रधान,... विरेंद्र यादव, ऐंथोनी फरनांडो, अनवर खान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:56 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल परिसर में स्कूल परिवार की ओर से क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार जयसवाल, नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्ण देव साह, प्रो नागेश्वर प्रधान,

विरेंद्र यादव, ऐंथोनी फरनांडो, अनवर खान, सतीश ठक्कर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी श्री गुप्ता व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री जयसवाल ने फीता काट कर किया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल के प्राचार्या समेत स्कूल परिवार को क्रिसमस की बधाई दी.

उपस्थित लोगों गैदरिंग में केक व स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाया. अनुमंडल पदाधिकारी श्री गुप्ता ने इस आयोजन पर स्कूल परिवार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के अवसर में लोगों को एक दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त होता है. लोग एक साथ खुशी को बांटने का काम करते है.मौके पर शहर के कई गणमान्य मौजूद थे.