ताला तोड़ सरकारी आवास पर कब्जा
चाईबासा : पुलिस केंद्र के धर्मेंद्र राय ने बरखास्त आरक्षी सुहावन पासवान के खिलाफ ताला तोड़ कर सरकारी आवास(ए/15) पर कब्जा करने की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करायी है. सुहावन को बरखास्तगी के बाद आवास खाली कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन मकान खाली करने के बाद उनके पुत्र लालू कुमार ने फिर […]
चाईबासा : पुलिस केंद्र के धर्मेंद्र राय ने बरखास्त आरक्षी सुहावन पासवान के खिलाफ ताला तोड़ कर सरकारी आवास(ए/15) पर कब्जा करने की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करायी है. सुहावन को बरखास्तगी के बाद आवास खाली कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन मकान खाली करने के बाद उनके पुत्र लालू कुमार ने फिर से मकान का ताला तोड़कर उस पर कब्जा जमा लिया.