9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैर नहीं, पढ़ाई के लिए रोज तय करती है 51 किमी की दूरी

दोनों पैरों से नि:शक्त, पर आसमान नापने का जज्बा है सुलता पाल में – राजन सिंह – चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कांटाबनी गांव की सुलता पाल दोनों पैरों से नि:शक्त है. अपने दो हाथों के बल वह चलती है. इस कमी के बावजूद उसमें कुछ कर गुजरने का जजबा है. शिक्षा प्राप्त करने की […]

दोनों पैरों से नि:शक्त, पर आसमान

नापने का जज्बा है सुलता पाल में

– राजन सिंह –

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कांटाबनी गांव की सुलता पाल दोनों पैरों से नि:शक्त है. अपने दो हाथों के बल वह चलती है. इस कमी के बावजूद उसमें कुछ कर गुजरने का जजबा है. शिक्षा प्राप्त करने की ललक है. वह पढ़ लिख कर शिक्षिका बनना चाहती है. वह घाटशिला कॉलेज में बीए पार्ट वन में पढ़ रही है. लेकिन यह उसके लिए आसान नहीं है.

वह अपने गांव से लंबी दूरी हाथों के बल तय कर जोड़ाम पहुंचती है. यहां से किसी वाहन से चाकुलिया स्टेशन आती है और यहां से वह ट्रेन से घाटशिला अपने कॉलेज पहुंचती है. इस दौरान वह रोज 51 किमी की दूरी तय करती है.

इस संघर्ष में उसे सरकार से बस इतनी ही अपेक्षा है कि उसे एक अदद ट्राइ साइकिल मिल जाये, पर असंवेदनशील प्रशासन की तरफ से उसे इतनी मदद भी नहीं मिली.

सुलता पाल बताती है कि उसे सरकार की ओर से 400 रुपये का विकलांग भत्ता तो मिलता है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी उसके लिए ट्राइ साइकिल है. वह कहती है कि एक ट्राइ साइकिल मिल जाती तो उसे चलने में सुविधा होती. उसने केंदाडांगरी हाई स्कूल से द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक पास की है.

मामा घर में रहती है सुलता

सुलता पाल जन्म से ही दोनों पांव से विकलांग है. उसके पिता उसकी मां के साथ नहीं रहते हैं. वह अपनी मां के साथ कांटाबनी स्थित अपने मामा के घर में रहती है. उसकी मां मजदूरी करती है और पढ़ाई में मदद करती है.पढ़ाई-लिखाई में उसके मामा भी मदद करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel