22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों के समर्थन में पूर्व चेयरमैन

चाईबासा : विस्थापित सब्जी विक्रताओं के समर्थन में उतरी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गीता बलमुचु ने कहा कि कोई भी विकास गरीबों की रोजी-रोटी छीनकर नहीं किया जा सकता है. उन्हाेंने बताया कि जब वह नगर परिषद अध्यक्ष थी तब उन्होंने नगर पर्षद के नाम पर इस क्षेत्र का स्थानांतरण किया था. शहर के विकास […]

चाईबासा : विस्थापित सब्जी विक्रताओं के समर्थन में उतरी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गीता बलमुचु ने कहा कि कोई भी विकास गरीबों की रोजी-रोटी छीनकर नहीं किया जा सकता है. उन्हाेंने बताया कि जब वह नगर परिषद अध्यक्ष थी तब उन्होंने नगर पर्षद के नाम पर इस क्षेत्र का स्थानांतरण किया था.

शहर के विकास के लिए टाउन हॉल के निर्माण में सभी अपना सहयोग देंगे. लेकिन यह रोजी-रोटी छीनकर नहीं होगा. विस्थापितों की समस्या का पहले समाधान किया जाना चाहिए. उन्होंने तर्क दिया कि पिल्लई हॉल जैसे विशाल भवन में खास मौकों पर लोगों को बैठने की जगह कम पड़ जाती है.

ऐसे में छत पर बैठ कर लोग कार्यक्रम देखते हैं. उन्होंने बताया कि टाउन हॉल का निर्माण मात्र 500 लोगों के बैठने की क्षमता के अनुसार बनाया जा रहा है ऐसे में कोई बदलाव नहीं आने वाला. बल्कि इससे जगह का गलत उपयोग हो रहा. इसके अलावा नगर परिषद को चिन्हित जगह के अलावा दूसरे स्थान पर टाउन हॉल बनाने का आदेश उपायुक्त ने भी नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें