चाईबासा : शहीद दिवस के नाम पर कोल्हान के वीर शहीदों को याद करते हुए एक जनवरी को सदर प्रखंड के घाघरी फुटबॉल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम ‘कोल्हान वीर पोटो हो ससन कुमुटी’ नाम की संस्था द्वारा शहीदों को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजितकिया जायेगा.
बोलेरो की चोरी
चाईबासा. नीमडीह से महुलसाई निवासी अशोक कुमार साहु की बोलेरो (जेएच-06बी/7555) चोरी हो गयी. चोरी की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज करायी गयी है. 27 दिसंबर को उनका चालक मंटू दत्ता रोजाना की तरह बोलेरो अपने घर ले गया. वहीं से रात को बोलेरो चोरी हो गयी.
