प्लस टू रुंगटा हाई स्कूल के दसवीं के तीन छात्र गिरफ्तार
चाईबासा : चाईबासा स्थित इलाहाबाद बैंक तथा श्री मोदी मोबाइल दुकान से हुई चोरी का खुलासा काफी चौकाने वाला है. ये कोई पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि दसवीं के तीन स्कूली छात्र हैं. प्लस टू रुंगटा हाई स्कूल के इन तीनों छात्रों की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी के सभी सामान भी बरामद कर लिये गये हैं.
बुधवार को एसपी पंकज कंबोज ने खुलासा किया कि इन छात्रों ने स्कूटी व पोशाक खरीदने तथा शराब सेवन करने के लिये इन घटना को अंजाम दिया था.गिरफ्तार आरोपियों में एक सेवानिवृत स्कूल टीचर तथा एक रिटायर फौजी का बेटा भी शामिल है.
दुकानदार ने लिखवाया अधिक चोरी का एफआइआर : एसपी पंकज कंबोज ने बताया कि मोबाइल दुकानदार ने चोरी गयी मोबाइल की संख्या व नगदी की राशि एफआइआर में ज्यादा दर्ज करायी गयी थी. जिसका खुलासा आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हुआ. चोरी गयी मोबाइलों में से दुकानदार केवल 17 का ही विवरण प्रस्तुत कर पाया था तथा गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 मोबाइल ही बरामद हो पाया है. इस बारे में दुकानदार से पूछताछ होगी तथा पुलिस को दिगभ्रमित करने की बात साफ होने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
चोरी से पहले की थी बैंक की रेकी
एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों में से एक ने चोरी से पहले बैंक की रेकी की थी. स्कूटी खरीदने की इच्छा रखने वाले उक्त आरोपी ने अपनी इच्छा दोनों साथियों से छुपाते हुए उन्हें चोरी के लिए तैयार किया. बैंक वाले बिल्डिंग में घुसने के लिये दूसरे साइट के खुले शटर का लाभ उठाकर भीतर घुसे थे. रात 11 से सुबह 4 बजे तक उन्होंने बैंक में पैसे की तलाश की थी. लेकिन बैंक का पैसा स्ट्रांग रूम में होने के कारण ये कामयाब नहीं हो सके.
बरामद सामान
सैमसंग का एक कंप्यूटर मॉनिटर, डीवीआर मशीन का कवर, दो कैलकुलेटर, एक कैमरा, ग्रिल की जंजीर, कुलर मास्टर, डीजिटल वीडियो रेकार्डर,15 सैमसंग मोबाइल,1 नोकिया मोबाइल,1 लेनेवो टेबलेट, 3 बैटरी,4 डाटा केबल,11 चाजर्र,1 लैपटॉप,2 डीवीआर कैमरा.