साफ होंगी नालियां

35 साल पुरानी जाम नाली पर गयी नजरचाईबासा : नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग ने कहा कि वार्ड 12 स्थित तांती पाड़ा के लगभग हर घर से होकर गुजरने वाली 35 साल पुरानी नाली की सफाई जल्द शुरू होगी. इस नाली का जीर्णोद्धार किया जायेगा. ताकि नाली के जाम की समस्या से अंचलवासियों को छुटकारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

35 साल पुरानी जाम नाली पर गयी नजर
चाईबासा : नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग ने कहा कि वार्ड 12 स्थित तांती पाड़ा के लगभग हर घर से होकर गुजरने वाली 35 साल पुरानी नाली की सफाई जल्द शुरू होगी. इस नाली का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

ताकि नाली के जाम की समस्या से अंचलवासियों को छुटकारा दिलाया जा सके. गुरुवार को वे वार्ड-12 स्थित विभिन्न इलाकों के भ्रमण पर थी. इस दौरान वे लोगों से मिली तथा विभिन्न समस्याओं से रू-ब-रू हुई. लोगों ने उन्हें सुबह के समय अंचल में बड़े वाहनों के पार्किग से उपजने वाली परेशानी से अवगत कराया, अंचल में मार्केट कंप्लेक्सों में शौचालय न होने, गंदगी की सफाई न होने, पेयजल की समस्या आदि की जानकारी भी नीला नाग को दी गयी.

नीला नाग ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये तुरंत कार्य योजना बनाकर काम शुरू कराने का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार को दिया. उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याएं सुलङोगी. इस अवसर पर उनके साथ वार्ड-12 के पार्षद कौशल्या देवी भी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version