पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या
नोवामुंडी/जगन्नाथपुर : जेटेया थाना क्षेत्र के सुकरीपाड़ा गांव निवासी लक्ष्मण सिरका (44) की धारदार हथियार से मारकर व पत्थर से कुचलकर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को महुलसाई के समीप रोबड़ो नाला में फेंक दिया था. हत्या के तीन बाद गुरुवार को शव बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार हत्या […]
नोवामुंडी/जगन्नाथपुर : जेटेया थाना क्षेत्र के सुकरीपाड़ा गांव निवासी लक्ष्मण सिरका (44) की धारदार हथियार से मारकर व पत्थर से कुचलकर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को महुलसाई के समीप रोबड़ो नाला में फेंक दिया था. हत्या के तीन बाद गुरुवार को शव बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार हत्या सोमवार शाम के आसपास की गयी है.
लक्ष्मण सिरका हतनाबेड़ा साप्ताहिक हाट से अपने गांव सुकरीपाड़ा लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधकर्मियों ने नाला के समीप घटना को अंजाम दिया. जेटेया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा है.
मृतक के भाई सुकराम सिरका ने बताया कि गांव के ही तीन लोगों सुन्नु केराई, माता केराई एवं नारा केराई से लक्ष्मण सिरका की दुश्मनी थी. डायन का आरोप लगा कर लक्ष्मण की हत्या की गयी है.
इससे पूर्व भी जंगल से लकड़ी लाने के दौरान गांव के लोगों के साथ लक्ष्मण सिरका का झगड़ा हुआ था. इस खुलासे के बाद पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को बुलाकर हत्याकांड में पूछताछ की है. हालांकि अब तक मामले में किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर सच का पता लगा रही है.