कहीं बंद, कहीं चले वाहन

गुवा/जगन्नाथपुर/नोवामुंडी : माइनिंग ट्रक ऑनर एसोसिएशन, बड़ाजामदा के बैनर तले पहले दिन किराया बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने धरना-प्रदर्शन किया. संगठन निर्धारित भाड़ा लागू करने के अलावा संगठन के पंजीकृत वाहनों को खदान एवं खदान से संबंधित अन्य कार्यो में चलाने के लिए प्रतिबद्धता हासिल करने की मांग कर रहा है. अंदोलन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 4:51 AM

गुवा/जगन्नाथपुर/नोवामुंडी : माइनिंग ट्रक ऑनर एसोसिएशन, बड़ाजामदा के बैनर तले पहले दिन किराया बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने धरना-प्रदर्शन किया. संगठन निर्धारित भाड़ा लागू करने के अलावा संगठन के पंजीकृत वाहनों को खदान एवं खदान से संबंधित अन्य कार्यो में चलाने के लिए प्रतिबद्धता हासिल करने की मांग कर रहा है.

अंदोलन के कारण बड़ाजामदा के रेलवे साइडिंग का काम ठप रहा, ट्रक ढुलाई बंद रही, डंपर भी नहीं चले. इस दौरान कंपनियों को करीब पांच करोड़ व रेलवे के दो करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. ट्रांसपोर्टरों ने 11 दिसंबर तक धरना-प्रदर्शन व माल ढुलाई ठप रखने की बात कही है.

बंद के दौरान जगन्नाथपुर के एसडीओ जयकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बड़ाजामदा थाना में वार्ता आयोजित की गयी. इसमें एसडीओ ने निर्णय लिया कि 11 दिसंबर को ओपी परिसर में दिन के 11 बजे सभी माइंस प्रतिनिधियों, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की प्रशासन के साथ बैठक कर मांगों पर विचार करेगी. उसी दिन अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

इस दौरान मंगल सिंह बोबोंगा, अशोक दास, गणोश कुमार सिंह, आभास कुमार, तारिणी चंद्र, मनोज साऊ, महेश सिंह, शैलेश कुमार, प्रमोद कुमार, पीसी प्रसाद, संजीव समेत अन्य उपस्थित थे. उधर आंदोलन के बीच खबर है कि कई खदानों में ट्रांसपोर्टरों ने ढुलाई का काम जारी रखा.

Next Article

Exit mobile version