नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे 4643 बच्चे
चाईबासा : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के प्रवेश के लिये सोमवार को डीईओ ऑफिस में बैठक हुई. जिसमें परीक्षा आयोजित करने के लिये कें द्रों का चयन किया गया. 9 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा का समय 11:30 से लेकर 1:30 निर्धारित किया गया है. परीक्षा के लिए कुल विभिन्न […]
चाईबासा : जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के प्रवेश के लिये सोमवार को डीईओ ऑफिस में बैठक हुई. जिसमें परीक्षा आयोजित करने के लिये कें द्रों का चयन किया गया. 9 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा का समय 11:30 से लेकर 1:30 निर्धारित किया गया है. परीक्षा के लिए कुल विभिन्न प्रखंडों में 9 केंद्र बनाये गये हैं.
इस परीक्षा में कुल 4643 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएसइ पुष्पा कुजूर ने सभी केंद्रों पर निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया. मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अवधेश कुमार महतो, सभी प्रखंड के बीइइओ तथा केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.
परीक्षा एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय में 532, प्रस्तावित एवं जेवियर्स उच्च विद्यालय 445, एसपीजी मिशन बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा में 387, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय चाईबासा में 458, एमएल रूंगटा उच्च विद्यालय 546, मारवाडी उच्च विद्यालय चक्रधरपुर 696, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में 466, कामेल उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में 581, संत जेवियर्स बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा में 532 परीक्षा परीक्षा देंगे.