तांतनगर : सात को शपथ, 12 को प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव
तांतनगर : प्रखंड से नव निर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण पंचायत 7 जनवरी से होगा. इसी दिन से उप मुखिया चयन की प्रक्रिया भी शुरू होगी. 12 को प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव होगा. निर्धारित स्थल व तिथि के अनुसार कोकचो व तांतनगर पंचायत 7 जनवरी को अपने अपने पंचायत […]
तांतनगर : प्रखंड से नव निर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण पंचायत 7 जनवरी से होगा. इसी दिन से उप मुखिया चयन की प्रक्रिया भी शुरू होगी. 12 को प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव होगा.
निर्धारित स्थल व तिथि के अनुसार कोकचो व तांतनगर पंचायत 7 जनवरी को अपने अपने पंचायत भवन में, पुरिनया व अंगरडीहा पंचायत 8 जनवरी को अपने अपने पंचायत भवन में, तेंतेडा व टांगरपोखिरया पंचायत 9 जनवरी को अपने अपने पंचायत भवन में, चिटीमिटी व कासेया पंचायत 10 जनवरी को चिटीमिटी पंचायत का मध्य विधालय चिटीमिटी भवन व कासेया का उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेरेंगिबल में एवं खास पोखरिया व काठभारी पंचायत 11 जनवरी को अपने अपने पंचायत भवन में चुनाव होगा.