शांति बहाल, पुलिस अब भी मुस्तैद

चक्रधरपुर : तीन जनवरी के उन्माद के बाद चक्रधरपुर में पूरी तरह शांति बहाल हो चुकी है. बुधवार को शहर की सभी दुकानें खुलीं. दुकानों में खरीदार भी दिखे. चक्रधरपुर में दिनचर्या सामान्य हो गया है. पांच जनवरी तक कई सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी, लेकिन बुधवार से स्कूल-कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:21 AM

चक्रधरपुर : तीन जनवरी के उन्माद के बाद चक्रधरपुर में पूरी तरह शांति बहाल हो चुकी है. बुधवार को शहर की सभी दुकानें खुलीं. दुकानों में खरीदार भी दिखे. चक्रधरपुर में दिनचर्या सामान्य हो गया है. पांच जनवरी तक कई सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी, लेकिन बुधवार से स्कूल-कॉलेज में भी रौनक लौट आयी है. बुधवार से ट्यूशन सेंटरों में भी पढ़ाइ होने लगी है.

छह जनवरी को भी सरकारी अफसर व पुलिस बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद दिखे. अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी सभी अपना कार्यालय पवन चौक से ही संचालित किया. अफसर पवन चौक में बैठ कर विभागीय कामों को भी निपटाते रहे. मालूम रहे कि चक्रधरपुर में मकर संक्रांति का त्योहार काफी धूम धाम से मनाया जाता है. दो तीन दिनों से ग्राहक बाजार नहीं आ पा रहे थे, लेकिन बुधवार को बाजार में ग्राहकों का हुजूम दिखा. बुधवार को चक्रधरपुर हाट का साप्ताहिक बाजार भी लगता है. इस लिहाज से भीड़ और अधिक देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version