विहिप नेताओं को परेशान कर रहा प्रशासन : वीरेंद्र
चाईबासा : विहिप के प्रदेश मंत्री वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि चक्रधरपुर घटनाक्रम में प्रशासन विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है. चक्रधरपुर के विहिप अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. ऐसा कर संगठन को कमजोर करने की कोशिश प्रशासन द्वारा की जा […]
चाईबासा : विहिप के प्रदेश मंत्री वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि चक्रधरपुर घटनाक्रम में प्रशासन विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है. चक्रधरपुर के विहिप अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. ऐसा कर संगठन को कमजोर करने की कोशिश प्रशासन द्वारा की जा रही है. बुधवार को माधव सभागार में वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. संगठन की ओर से गुरुवार को प्रशासन को पत्र सौंपकर जग्गी की िरहाई की मांग की जायेगी.
िरहाई की मांग को लेकर रात को विहिप मशाल जुलूस िनकलेगा. मौके पर विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत साहु, जिला संयोजन हरकुलश ठाकुर, प्रदेश मंत्री वीरेंद्र गुप्ता, सिंहभूम गौर रक्षा प्रमुख अवतार सिंह, संजय कुमार के अलावा नगर अध्यक्ष विकास आनंद, शैलेश चौधरी, टिंकू दारिया, बिरीज मोहन पांडेय, समीर पॉल, चंदन पांडेय, अमित कुमार, ज्ञान प्रकाश रॉय आदि उपस्थित थे.