देर रात की पार्टियों पर पुलिस रखेगी निगरानी

चाईबासा : लाउड स्पीकर व देर रात तक पार्टी पर पुलिस निगरानी रखेगी. यह निर्णय बुधवार को सदर थाना में शांति समिति की एक बैठक में लिया गया. चक्रधरपुर में दो गुटों में हुई झड़प को निंदनीय करार देते हुए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. बैठक एसडीओ राकेश दुबे की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:22 AM

चाईबासा : लाउड स्पीकर व देर रात तक पार्टी पर पुलिस निगरानी रखेगी. यह निर्णय बुधवार को सदर थाना में शांति समिति की एक बैठक में लिया गया. चक्रधरपुर में दो गुटों में हुई झड़प को निंदनीय करार देते हुए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. बैठक एसडीओ राकेश दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी.

इसमे कहा गया कि इस तरह की घटना से गरीबों को नुकसान अधिक होता है और वे सड़क पर आ जाते है. कुछ उपद्रवियों की मंशा मारपीट करने की ही होती है. बैठक में डीएसपी, इंस्पेक्टर, सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, चैंबर अध्यक्ष के अलावा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

चेंबर जमा करेगा राशि
चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से निर्णय लिया गया कि चक्रधरपुर में गरीब लोगों की हुई नुकसान की भरपायी के लिए राशि एकत्र किया जायेगा. एकत्र की गयी राशि प्रभावित परिवार को दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version