पीडब्ल्यूडी व वन विभाग के अफसर रखेंगे पक्ष
चाईबासा : गुवा-रोवाम सड़क मामले में कोल्हान आयुक्त अरुण शुक्रवार को बैठक करेंगे. इस सड़क निर्माण में कई बाधाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में कोल्हान के वरीय अफसर इस बाधा को दूर करने स्थल पर गये थे. वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के बीच कुछ खिंचतान की बात सामने आयी थी. तब वन अधिनियम […]
चाईबासा : गुवा-रोवाम सड़क मामले में कोल्हान आयुक्त अरुण शुक्रवार को बैठक करेंगे. इस सड़क निर्माण में कई बाधाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में कोल्हान के वरीय अफसर इस बाधा को दूर करने स्थल पर गये थे. वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के बीच कुछ खिंचतान की बात सामने आयी थी. तब वन अधिनियम का पालन भी हो और सड़क भी बने,
ये निर्देश अफसरों ने दिया था. दोनों विभाग की ओर से खिंचतान की आ रही बात को प्रभात खबर ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद 5 जनवरी के अंक में प्रभात खबर ने दर्जनों पेड़ काटकर जमीन में दबा दिया शीर्षक से इस सड़क निर्माण में दर्जनों पेड़ काटे जाने का खुलासा किया था. तथ्यों के साथ कई छोटी-छोटी पहाड़ी काटे जाने का भी खुलासा किया था.
पेड़ काटकर कई जगह जमीन में दबाया गया है
इस सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हुई है. कई स्थानों में इसके साक्ष्य अब भी मौजूद हैं. जमीन में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे पेड़ों को काटकर जमीन में दबाया गया है. कहीं-कहीं पेड़ों को उपर से काटकर जमीन में वहीं दबाया गया है. कई स्थानों पर पेड़ पूरी तरह से जमीन में नहीं ढंक पाया है.
