शराब के साथ दो गिरफ्तार
चाईबासा : उत्पाद विभाग ने शहर से सटे मोची साई, पुलहातु, मेरीटोला, मंगलाहाट व सिक्का अंचल में छापेमारी कर 72 लीटर देशी व 18 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. छापे में मंगलाहाट के दीपू साहनी व तुषार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार हो गया. उत्पाद निरीक्षक ने मामले में तीन […]
चाईबासा : उत्पाद विभाग ने शहर से सटे मोची साई, पुलहातु, मेरीटोला, मंगलाहाट व सिक्का अंचल में छापेमारी कर 72 लीटर देशी व 18 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. छापे में मंगलाहाट के दीपू साहनी व तुषार चौधरी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार हो गया. उत्पाद निरीक्षक ने मामले में तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात कही है.