चक्रधरपुर : आपसी रंजिश में अमन ईंट भट्टा के मुंशी सज्जन प्रधान पर गुरुवार के दिन जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने उन्हें चार गोलियां मारी. दो गोलियां मिस फायर हुई जबकि दो जा लगी. एक गोली पेट से पार हो गई और दूसरी गोली पेट में फंसी हुई है. अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर िस्थत टीएमएच ले जाया गया है.
Advertisement
ईंंट-भट्ठा के मुंशी को पेट में मारी गोली
चक्रधरपुर : आपसी रंजिश में अमन ईंट भट्टा के मुंशी सज्जन प्रधान पर गुरुवार के दिन जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने उन्हें चार गोलियां मारी. दो गोलियां मिस फायर हुई जबकि दो जा लगी. एक गोली पेट से पार हो गई और दूसरी गोली पेट में फंसी हुई है. अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के […]
सज्जन ने दो हमलावरों की पहचान कर ली है. उनमें से एक विपिन प्रधान तथा दूसरे का नाम रूपेश प्रधान है. दोनों सज्जन के गांव सुरबुड़ा के रहनेवाले हैं. अन्य दो हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. सज्जन के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब 5.40 बजे वह ईंट भट्ठा में मजदूरों के साथ काम कर रहा था.
इसी दौरान हथियारों से लैश होकर चार हमलावर आये और पुलिया के ऊपर से ही फायरिंग करने लगे. शुरू की दो गोली मिस फायर हुई, लेकिन बाद में दो गोलियां उसे जा लगी. इसके बाद हमलावर फरार हो गये. घायल अवस्था में सज्जन करीब 200 मीटर दूर अपने गांव पहुंचे जहां से उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया. सज्जन ने थाना प्रभारी रतन कुमार को अपना बयान दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement