प्रतिनिधियों को दें कार्ड की सूची

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम में हुई त्रुटियों के संबंध में विधायक कुणाल षाड़ंगी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी उपस्थित थे. बैठक में तीन मूल विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में विधायक ने कहा कि कई माह से पिठापुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:34 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम में हुई त्रुटियों के संबंध में विधायक कुणाल षाड़ंगी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी उपस्थित थे. बैठक में तीन मूल विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में विधायक ने कहा कि कई माह से पिठापुरा गांव स्थित केरोसिन डिपू चालू करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि डीलर या महिला समूह के महिलाएं केरोसिन का उठाव करने के लिए पोटका जाती हैं. यह सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है. विधायक ने कहा कि सूची में उनका नाम शामिल है या नहीं यह जानने के लिए ग्रामीण दर-दर भटक रहे हैं.

पंचायत प्रतिनिधियों को सूचि उपलब्ध करायी जाये. ताकि वे ग्रामीणों को इसकी जानकारी दे सके. उन्होंने कहा कि कई ग्रामीणों का नाम सूची में है. परंतु उनका राशन कार्ड नहीं बना है. वैसे लाभुक अनाज का उठाव करते हैं. मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि 31 जनवरी तक कार्ड में संशोधन करने की तिथि है. इसके बाद एपीएल कार्ड धारकों के लिए सूचना निकाली जायेगी.

उन्होंने कहा कि जल्द ही खाद्य सूचि में हुई गड़बड़ी को सुधार लिया जायेगा. विधायक ने कहा कि 20 जनवरी को पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और डीलरों की एक बैठक होगी. बैठक में सभी को राशन से संबंधित जानकारी दी जायेगी. मौके पर बीडीओ ज्ञानमणी एक्का, सीओ जयवंती देवगम, एमओ अरूण कुमार, आदित्य प्रधान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version