17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा देने वाले बच्चों का विदाई समारोह आयोजित

बंदगांव : बंदगांव प्रखंड के सिद्धो कान्हु शिक्षा निकेतन करंजो में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 2016 में झारखंड माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) देने वाले 40 बच्चों को विदाई दी गयी. मालूम रहे कि 16 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होने वाली है. विदाई समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक […]

बंदगांव : बंदगांव प्रखंड के सिद्धो कान्हु शिक्षा निकेतन करंजो में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 2016 में झारखंड माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) देने वाले 40 बच्चों को विदाई दी गयी. मालूम रहे कि 16 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होने वाली है.

विदाई समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र व विशिष्ट अतिथि पिल्ली बीड़ी के मालिक मनोज भगेरिया थे. भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप जला कर समारोह की शुरूआत की गयी. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये.
देशभक्ति, क्षेत्रीय व फिल्मी गीतों पर नृत्य पेश किया गया.
श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे बेहतर परीणाम के लिये पुरी तन्मयता से तैयारी करें. श्री भगेरिया ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा उच्च शिक्षा का बुनियाद होता है. इस अवसर पर संस्था के सचिव आदित्य प्रताप महतो, वासुदेव तांती, लाल मोहन महतो, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार महतो, दिनेश मंडल, तारकेश्वर महतो, नीलकंठ कटियार, डॉ मुकेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें