10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिया का निर्माण स्थल बदलने पर आक्रोशित हुए दर्जनों गांवों के लोग, प्रदर्शन

ढाई घंटे किया एनएच जाम, आवागमन बाधित चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पंप हाउस के समीप संजय नदी पर हो रहे पुलिया निर्माण के विरोध में एवं चेलाबेड़ा व चिरूबेड़ा के बीच संजय नदी में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने रविवार को एनएच-75 जाम कर दिया. चेलाबेड़ा, लुपुगबेड़ा, जंतालबेड़ा, रोबगा, तुईया, […]

ढाई घंटे किया एनएच जाम, आवागमन बाधित

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पंप हाउस के समीप संजय नदी पर हो रहे पुलिया निर्माण के विरोध में एवं चेलाबेड़ा व चिरूबेड़ा के बीच संजय नदी में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने रविवार को एनएच-75 जाम कर दिया. चेलाबेड़ा, लुपुगबेड़ा, जंतालबेड़ा, रोबगा, तुईया, बाईपी, सागीपी, हिजिया, धनगांव, कोमाय, गुलीका समेत अन्य गांव के सैकड़ों महिला पुरुष पारंपरिक हथियार से लैस होकर रविवार को सीकेपी-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 को लाल गिरजा के समीप ढाई घंटे तक जाम रखा. सड़क दिन के करीब साढ़े बारह बजे जाम किया.
इस दौरान चाईबासा, चक्रधरपुर व रांची की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन ठप रहा. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन भी किया. सूचना मिलने पर एलआरडीसी विनय मनीष लकड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसके जयसवाल, सीओ नीतू कुमारी, थाना प्रभारी रतन कुमार, अनुमंडल नाजिर विरेंद्र यादव काफी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. इस दौरान काफी देर तक प्रशासन को ग्रामीणों के साथ जद्दोजेहद करनी पड़ी.
ग्रामीण प्रशासन का कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण अविलंब पुलिया निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. डीसीएलआर श्री लकड़ा, एसडीपीओ श्री जयसवाल द्वारा काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने के बाद तीन बजे जाम हटा. जाम हटने के बाद प्रशासन ग्रामीणों के साथ पंप रोड गयी. पुलिया निर्माण कार्य पर रोक लगाया. सड़क जाम में सुखलाल सामड, पीरू हेंब्रम, पोंडे सामड, मुंडा बागुन सामड समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें